HAPPY BIRTHDAY GOOGLE
Google को 4 सितंबर को लॉन्च किया गया था लेकिन आज इसका जन्मदिन मनाया जा रहा है (27 सितंबर)। गूगल के जन्मदिन के खास मौके पर हर साल कंपनी एक खास डूडल बनाती है और इस बार भी कंपनी ने एक वीडियो डूडल बनाया है जो वाकई शानदार है। आज के डूडल में गूगल के सामने केक और गिफ्ट रखे हुए हैं। Google के 22वें जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको गूगल के कुछ शानदार ट्रिक्स के बारे बताते हैं।
1. BARREL ROLL
सबसे पहले अपने फोन या लैपयॉप में गूगल ओपन करें और फिर barrel roll टाइप करके सर्च करें। अब आपको पहले लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी स्क्रीन एक बार पूरी तरह से 360 डिग्री घूम जाएगी। यदि आप barrel roll के बाद 2 लिखकर सर्च करेंगे तो स्क्रीन दो बार घूमेगी।
2. FOR PRECISE INFORMATION (सटीक जानकारी के लिए)
किसी खास विषय की पूरी जानकारी के लिए उस विषय या वाक्य को कोट्स ('') में टाइप करें।ऐसे समझें: अगर आपको12th CBSE board exam 2020 से जुड़ी जानकारी चाहिए तो गूगल सर्च बॉक्स में ''12th CBSE board exam 2020'' टाइप करें। इसके बाद सिविल सर्विस की ऑनलाइन तैयारी वाले ही रिजल्ट दिखेंगे।
3. FESTIVUS
गूगल में Festivus सर्च करने पर आपके लैपटॉप या फोन की स्क्रीन के बायीं ओर एल्यूमिनियम का एक लंबा सा पोल दिखेगा जो आमतौर पर गूगल पर नहीं दिखता है।
4.PDF फाइल के लिए
किसी खास विषय की PDF फाइल चाहते हैं तो गूगल सर्च में विषय और फिर filetype:PDF टाइप करना होगा।ऐसे समझें: अगर Economy of India से जुड़ी कोई जानकारी PDF में चाहिए तो:PDF टाइप करें।






Post a Comment
Post a Comment